Top Story

रेलवे स्टेशन पर जन्मा बच्चा

जुन्नारदेव: यह घटना इलाज के नाम पर बड़ी-बड़ी हाँकने वाले डाक्टरों और अस्पतालों पर सवालिया निशान तो खड़ा करती है ही, साथ ही उन डॉक्टरों का झूठ भी सामने लाती है, जो पैसों के लालच में सामान्य प्रसव को भी असामान्य बना देते हैं। छिंदवाड़ा आदिवासी अंचल के दूरस्थ गांव टेकापार नवेगांव की रहने वाली महिला ने रेलवे परिसर में ही बच्चे को जन्म दिया मां और बच्चा दोनों स्वस्थ और सलामत हैं, जबकि वहीं बड़े अस्पताल और बड़े डाक्टर आज कल बिना ऑपरेशन के प्रसव नहीं करा पाते। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने के चलते स्थानीय रेलवे परिसर में सामान्य प्रसव हो गया। सामान्य प्रसव के बाद नवजात पुत्र और माता की स्थिति सामान्य है। उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। Baby Born Railway Station Junnardeo Chhindwara

एक आम महिला ने कराया सामान्य प्रसव

छिन्दवाड़ा के नवेगांव क्षेत्र के ग्राम टेकापार की निवासी महिला अपने किसी रिस्तेदार के घर जुन्नारदेव विशाला पहुंची थी। जुन्नारदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी औपचारिक जांच करा कर वापस टेकापार नवेगांव की ओर जाने के लिए जब वह जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पहुंची। तभी उसे अत्यधिक प्रसव पीड़ा हुई। इसी दौरान वहां उपस्थित एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने उसकी प्रसव प्रक्रिया पूर्ण कराई। इसके बाद स्थानीय रेलवे अधीक्षक और सहायक स्टेशन मास्टर के द्वारा 108 को डायल कर वाहन बुलाकर शेष उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने में सहायता की। इसके अलावा समाजसेवी एवं रेलवे की कैंटीन के सहसंचालक ने महिला के लिए आवश्यक मदद उपलब्ध कराई।