Top Story

जुन्नारदेव में रेत का अवैध परिवहन जारी, ट्रक पकड़ा गया

जुन्नारदेव और आसपास के इलाकों में अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कि लगातार आ रही खबरों के बीच शुक्रवार सुबह तडक़े 5 बजे जुन्नारदेव पुलिस को सफलता मिली है जब अवैध रेत से भरे डंपर को जुन्नारदेव-उमरेठ मार्ग के ग्राम बुर्रीखुर्द के समीप पकड़ लिया गया। Illegal Sand Mining Junnardeo Chhindwara

ट्रक के चालक के द्वारा रेत को अवैध रूप से गिरा देकर डंपर को खाली करने की चालाकी भी की गई थी, जिसको पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर रोक लिया। बगैर रॉयल्टी की रेत चोरी कर भाग रहे इस ट्रक चालक और क्लीनर के पास रॉयल्टी के दस्तावेज ना होने के चलते वह ट्रक को छोडक़र फरार हो चुके थे। जिसका कुछ हद तक जुन्नारदेव पुलिस ने पीछा किया गया लेकिन वे फरार हो गए। जुन्नारदेव नगर निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रक को मौका स्थल पर जब्त कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP28 G 3919 में अवैध रूप से रेत को भरकर जुन्नारदेव उमरेठ मार्ग से ले जा रहा था जहां ग्राम बुर्रीखुर्द के पास जुन्नारदेव पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ा गया। यह ट्रक जुन्नारदेव निवासी सगीर खान के नाम पर है, पुलिस की इस कार्यवाहीं में जुन्नारदेव थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को, सुरेश ठाकुर, आरक्षक जयप्रकाश, सागर, आत्माराम, मनीषा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

शुक्रवार सुबह अवैध रेत से भरे ट्रक को ग्राम बुर्रीखुर्द के समीप पकड़ा गया, जहां पर ट्रक चालक द्वारा रॉयल्टी के अभाव में रेत से भरे ट्रक को छोड़ भाग गया। ट्रक मालिक द्वारा किसी भी प्रकार के रॉयल्टी अथवा अवैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए है। मामला कायम कर माइनिंग को दिया गया है।