Top Story

उमरानाला के पास एक्सीडेंट छह लोग घायल

छिंदवाड़ा/ उमरानाला: नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवेपर ग्राम गोरेघाट, उमरानाला में बुधवार दोपहर एक सडक़ दुर्घटना हुई। जिसमे एक तेज रफ्तार कार के चालक ने गलत साइड पर जाकर एक स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद स्कूटी के पीछे आ रही एक दूसरी कार से जा भिड़ा। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। स्कूटी सवार एक मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। #छिंदवाड़ा Umranala Chhindwara Accident

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम चिखलीकला निवासी अंकित शरणकर अपनी बहन संगीता, भांजी माही (8) एवं महक (7) को छोडऩे मिठ्ठेखापा स्कूटी से जा रहा था। स्कूटी सवार चिखलीकलां की ओर से आ रहा था। गोरघाट यात्री प्रतीक्षालय के पास छिंदवाड़ा की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 28 सीए 7970 के चालक ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी और स्कूटी के पीछे चल रही कार क्रमांक एमपी 28 सीए 1582 से जा भिड़ा। दुर्घटना में स्कूटी सवार अंकित शरणकर, बहन संगीता एवं भांजी माही और महक घायल हो गए। टक्कर मारने वाली कार क्रमांक एमपी 28 सीए 7970 में पांच लोग सवार थे जिसमें छिंदवाड़ा निवासी जमील कुरैशी, सलमान कुरैशी और अजहर कुरैशी को चोट आई है। मासूम माही की हालत गम्भीर बताई जा रही है। स्कूटी के पीछे चल रही कार एमपी 28 सीए 1582 में चालक सहित तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आना बताया जा रहा है।

कार के चालक की लापरवाही

पुलिस के अनुसार छिंदवाड़ा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 28 सीए 7970 के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार के चालक ने रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी सवार को टक्कर मारी। रफ्तार अधिक होने के कारण वह स्कूटी के पीछे चल रही कार से जाकर टकरा गया। स्कूटी और उसके पीछे चल रही कार की गति कम होने के कारण उसमें सवार लोगों की जान बच गई। दोनों कार और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है । पुलिस ने तीनों वाहन को जब्त कर लिया है।