Top Story

जुन्नारदेव की दातलावादी पंचायत में हिंदू और मुस्लिम एकता की मिसाल

जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी में हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिल कर मंदिर निर्माण करा रहे है एवं आपसी सौहार्द एवं भाइचारे का संदेश दे रहे हैं। Junardeo

दातलावादी गांव में एक हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। और इस मंदिर के निर्माण में हिन्दू धर्म के युवाओं के साथ मुस्लिम धर्म के युवा भी श्रमदान कर रहे हैं। विगत दिनों मंदिर निर्माण के दौरान छत निर्माण का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत दातला के हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के युवकों ने मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया। मुस्लिम समाज के युवकों की इस पहल को क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल कहा जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे मुस्लिम युवा की प्रशंसा कर रहे हैं। और कह रहे है ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तां हमारा। उनके इस कार्य से क्षेत्र में आपसी भाईचारा सामाजिक सौहार्द का संदेश जा रहा है।