Top Story

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मंत्री ने ओढ़ाया कफ़न, अपराधी फ़रार


माखननगर: 5 नवम्बर को होशंगाबाद-पिपरिया स्टेट हाइवे पर मंगवारी नाला राधा कृष्ण वेयर हाउस के पास हुए एक हादसे में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। और बाइक चालक पति घायल हो गया। जिस समय यह घटना हुयी उस समय उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी यहां से गुजर रहे थे। उनके स्टॉफ ने ट्रक का पीछा करने की कोशिश लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। jeetu patwari helped accident victim hoshangabad





प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवाड़ा निवासी चंदाबाई (45) अपने पति अनिल मीना के साथ अपनी बहन से मिलने ग्राम खिडिय़ा बाबई आ रही थी। इसी दौरान सेमरी की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चंदाबाई नीचे गिर गई और ट्रक उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया। मोटर साइकल का नंबर MP 05 MJ 7695 है।





मंत्री जीतू पटवारी के निर्देश के बाद भी नहीं पकड़ा गया चालक व ट्रक





घटना के समय मंत्री जीतू पटवारी अपनी कार से मढ़ई से लौट रहे थे। दुर्घटना देखकर उन्होंने कार रोकी और शव को चादर से ढंकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के देर से पहुंचने पर मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने लोडिंग आटो रूकवाकर चंदाबाई के शव को अस्पताल भिजवाया। बाबई थाना ने मृतिक के रिश्तेदार सुनील पिता बनवारी लाल मीणा निवासी बुधबाड़ा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304-ए, 279, 337 आईपीसी मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।  jeetu patwari helped accident victim hoshangabad





मन्त्री जीतू पटवारी का सड़क पर रूककर सहायता देना एक राजनेता की संवेदन शीलता और नैतिक जिम्मेदारी को जरूर दर्शाता है लेकिन साथ उनके निर्देश के बावजूद अपराधी का अभी तक न पकड़ा जाना पुलिस के लचर रवैये को भी दिखता है। यदि समय पर मार्ग में आगे की पुलिस अवरोध लगा कर अपराधी को रोकने के प्रयास किये जाते तो शायद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होता। लेकिन लगता है की पुलिस अवरोधक केवल चालान वसूली के लिए है। अब पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।