Top Story

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान। बंद हो सकता है ?


देश का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अब लोगों के निशाने पर आ गया है क्योंकि इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया गया। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने इस शो में पूछा गया एक प्रश्न





'इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे' इस प्रश्न के चार विकल्प इस प्रकार दिखाए गए
A: महाराणा प्रताप
B: राणा सांगा
C: महाराजा रणजीत सिंह
D: शिवाजी





SONY TV के इस शो का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस तरह सोनी टीवी कौन बनेगा करोड़पति और अमिताभ बच्चन तीनों ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है।





SONY TV ने शिवाजी महाराज का अपमान किया





नाराज लोगों का कहना है कि सोनी टीवी, कौन बनेगा करोड़पति की प्रोडक्शन टीम और अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है। अपने प्रश्न में उन्होंने अत्याचारी औरंगजेब को 'मुगल सम्राट' लिखा है जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल 'शिवाजी' लिखा। नाराज लोगों का कहना है कि शिवाजी महाराज का नाम तो मुगल शासक भी सम्मान के साथ लेते थे। इसीलिए कौन बनेगा करोड़पति के बहिष्कार की अपील की जा रही है। SONY TV Who will be millionaire (kbc) insulted Chhatrapati Shivaji Maharaj





इसके बाद भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी/ गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) और सोनी टीवी के सामने सबसे बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध दिखाई दे रहा है। लोग #Boycott_KBC_SonyTV के जरिए कौन बनेगा करोड़पति के बहिष्कार का ऐलान कर रहे हैं और अपने मित्रों को टैग करके अपील कर रहे हैं कि वह भी इसका बहिष्कार करें। KBC11 insulted Chhatrapati Shivaji Maharaj