Top Story

वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे

आज कला एवम् वाणिज्य महाविद्यालय चौरई में स्व जगन्नाथ प्रसाद पालीवाल जी स्मृति वार्षिक स्नेह सम्मेलन (41 वा वर्ष) कार्यकम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित रमेश दुबे जी अपने जनप्रतिनिधि गण कार्यकर्ता बन्धु के साथ पहुंचे। कालेज स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा ने अतिथि महोदय का भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित रमेश दुबे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का तीन आधार है शिक्षा,भिक्षा,दीक्षा महापुरुषों की प्रेरणा शिक्षा प्रद होती है आपको उनका अनुसरण कर अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए।एक पुरानी कहावत है “पहले स्थान पर होने के लिए उस व्यक्ति को मेरिट में पहले स्थान पर आना होगा।” इस प्रकार एक व्यक्ति वास्तव में तभी नेता बन सकता है जब वह बिना किसी लालच के प्रगति के रास्ते पर मानव जाति का नेतृत्व करने की क्षमता रखता हो।जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी जी व नगर मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री जितेन्द्र बब्बी चौरे जी ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने आर्केस्ट्रा के साथ एकल गीत,देशभक्ति गीत,नृत्य के साथ अपने रंगा रंग प्रस्तुति से मन मोह लिया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित रमेश दुबे जी, शैलेन्द्र रघुवंशी जी, जितेंद्र बब्बी चौरे जी, सतीश पालीवाल जी, अमित सोनी जी, रजनीश गौतम जी, अनुराग जैन, महेंद्र वर्मा, जितेंद्र निवारे,उमेश रघुवंशी जी, प्रवीण साहू जी, जयेश नामदेव, नीलू निर्मलकर जी, दीपा राय जी, पंकज राज साहू जी, प्राचार्य एन के शुक्ला जी, मेजर सी के वीशेन जी व समस्त कालेज प्रशाशन, भारी संख्या में छात्र छात्राओं समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।