कांग्रेसजनो ने मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस
जुन्नारदेव: वर्षों की परतंत्रता के बाद देश को स्वतंत्रता दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल ना होते हुए वह के जन आंदोलन है। बीते दौर में अंग्रेजी साम्राज्य से लोहा लेने वाली कांग्रेस को अब के परिवेश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने तथा संविधान को तोड़ने मरोड़ने वालों के खिलाफ फिर खड़ा होना होगा। कांग्रेसजन एक बार फिर देश और संविधान के लिए शहादत देने को तैयार है। उक्त आशय के उद्गार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने यहां आयोजित कांग्रेस के 134 वां स्थापना दिवस पर व्यक्त किए। स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांग्रेस का ध्वजवंदन किया गया, तत्पश्चात महात्मा गांधी के तेल चित्र पर समस्त कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की, तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कांग्रेस के 134 वर्ष के गौरवशाली इतिहास के पन्ने टटोलते हुए इस दल की उपलब्धियां गिनाई। इसके पश्चात देश के ज्वलंत मुद्दे सीएए और एनआरसी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने भाजपानीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए जमकर लताड़ा। Junnardeo Congress Samachar
देश की गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू-मुस्लिम सहित समस्त धर्म की एकता व अखंडता को तार-तार करने के कुत्सित इरादों वाली भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इन दोनों संविधान संशोधनों पर उपस्थित कांग्रेसजनों को अवगत कराकर आम जनमानस के बीच भाजपा की देश विरोधी मानसिकता को आम जनता के बीच उजागर कराने की बात कही। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के साथ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अनाचार से जुड़े मुद्दे भी उभारे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इस आयोजन में रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर के मार्ग पर संविधान बचाओ- देश बचाओ का उद्घोष करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, अमरदीप राय, प्रदीप शर्मा, रमेश साहू, रमेश राय, जारत खान, सुधीर लदरे, अनिल मिगलानी, पुष्पलता राठौर, अंगूरी नागवंशी, अरुणेश जयसवाल, बाबा बेग, हफीज खान, बी एल तागड़ी, डीआर बोनिया, हेमराज पवार, अरुण साहू, धर्मेंद्र राव, वेदप्रकाश शर्मा, आदित्य उपाध्याय, रामचंद्र पवार, नानेन्द्र शर्मा, अंकित राय, यशदीप साहू, अंसार खान, लता भमोरे, गीता वाईकर, आशा साहू, सलमा बेगम , नीतू विश्वकर्मा, सनिया कहार, पुष्पा धीमान , शकीला बानो, मोनू अग्रवाल, संतोष यादव, असलम खान, खालिद महमूद, पीयूष साहू, आदित्य राय, अविनाश पाठक, गामा जैन, किरेश पवार, निसार अहमद, इनायत खान, रामस्वरूप मुछौरिया, राशिद खान, राजेन्द्र सूर्यवंशी, चमन करनेवार, श्याम यदुवंशी, न्यामुल भाई, नारायण आमरवंशी, जमना धीमान, नामदेव खडसे, गुड़वा, भुंगुर खडसे, प्रिंस सेंगर, लखन सिरसाम, सूरज यदुवंशी, रमेश वानवंशी, इसरार खान, चन्द्रविजय धुर्वे, आशाराम वानवंशी, कैलाश धुर्वे, राधेलाल आमरे, विशाल दुबे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।