नए वर्ष पर हिंगलाज मंदिर में विशाल देवी जागरण
जुन्नारदेव :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जावेगा। जिसे कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजन समिति अक्षय सिंह सेंगर एवं विकास अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने का आग्रह किया। #HinglajMandir #Ambara #Chhindwara
ज्ञात रहे कि इस प्रकार का आयोजन इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष ही नए वर्ष की शुरुआत में धार्मिक स्थल हिंगलाज मंदिर में आयोजित किया जाता है जिसमें सभी लोग अपनी उपस्थिति भी देते हैं एवं नए वर्ष की बधाई भी एक दूसरे को देते हैं वही आयोजित कार्यक्रम का आनंद भी उठाते हैं।
आमंत्रित कलाकार देंगे प्रस्तुति - समिति इस बार कालका देवी जागरण ग्रुप बैतूल द्वारा विशाल देवी जागरण को यहां लाने का मन बनाया हैं। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली इसमें सुश्री सविता मिश्रा एवं सुश्री इन्द्रा मिश्रा जबलपुर, सुश्री पदमा साहू एवं सुश्री दीपाली यदुवंशी होशंगाबाद, सुश्री पूनम ब्रम्हे में एवं सुनील चंद्रे, सुरेश रामपुरे नितिन पारथी बैतूल, सुश्री कोमल निनावे नागपुर, सुश्री शालिनी चैहान, तनवीर सिंह छिंदवाड़ा, सौरभ मालवीय दिल्ली, गौरव श्रीवास्तव भोपाल सहित अंतराष्ट्रीय कवि एवं एंकर रामचरण यादव और ग्रुप ऑर्गेनाइजर जगदीश मालवीय आदि कलाकार उपस्थित होंगे एवं अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजन समिति अक्षय सिंह सेंगर, विकास अग्रवाल सहित लकी प्रजापति, संदीप पाल, निलेश गिरी, महेश चैहान, अमन भावरकर एवं राहुल यादव ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।