Top Story

छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठग चिटफंड कंपनी के तार छिंदवाड़ा से जुड़े


भोपाल। छत्तीसगढ़ राज्य की कोरबा में स्थित दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स (South Eastern Coalfields) के कर्मचारियों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चिटफंड कंपनी ने मोटा ब्याज देने का लालच देकर कर्मचारियों को अपने झांसे में लिया और फरार हो गए। कोरबा पुलिस ने पुलिस ने इस मामले में चिटफंड कंपनी के तीनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो छिंदवाड़ा के हैं। दोनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ही छुपे हुए थे जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।





पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से हुई है। गिरफ्तार आरोपियाें के नाम मनिंदर लिखारे व आशीष गुप्ता है। दोनों को कोरबा पुलिस छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लाई है। जबकि इस मामले के एक अन्य आरोपी सचिन दामोदर की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।





SECL के कर्मचारी निशाने पर रहते थे





कोरबा पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कोरबा में चिटफंड कंपनी का ऑफिस खोल रखा था। ये लाेग एसईसीएल के कर्मचारियों को को निशाना बनाते थे। बताया जा रहा है कि एसईसीएल के कर्मियों से इन्होंने करोड़ोंं की ठगी की है। आरोपी निवशकों से जमा पैसों को इतर व्यवसाय जैसे दुकानों, शॉपिंग मॉल आदि पर खर्च करते थे। आरोपियों ने निवशकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।





बीते कई महीनों से चल रही थी कार्यवाही





आपको बता दें छत्तीसगढ़ में निवेशकों से करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो चुकी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। इसी सिलसिले में साईं प्रसाद की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दफ्तर को कुर्क करने के बाद प्रशासन ने चार और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई चालू की है। इसमें श्रीराम रियल स्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशन, मिलियन माइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स, रिडियेंट रियल स्टेट वर्कस प्राइवेट लिमिटेड और बीएन गोल्ड शामिल है।