Top Story

छिंदवाड़ा में अवैध कारोबार पर माफिया दमन दल करेगा कार्यवाही


मध्यप्रदेश में ज्यादातर जिलों में अब शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, अवैध रेत उत्खनन, मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्रय और अन्य किसी प्रकार के संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने अब कमर कास ली है इसी सिलसिले में छिंदवाड़ा में भी एसडीएम स्तर पर सात सदस्यीय माफिया दमन दल का गठन किया है। कलेक्टर ने अपर जिला दंडाधिकारी राजेश शाही और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग को इन माफिया दमन दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। #ChhindwaraNews





प्राप्त जानकरी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा सभी प्रकार के संगठित अपराधों के विरूद्ध प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से अनुविभाग स्तर पर 7 माफिया दमन दलों का गठन किया गया है। ये संयुक्त दल संबंधित अनुविभाग में विभिन्न संगठित अपराधों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, अवैध रेत उत्खनन, मादक पदार्थ, शराब विक्रय और अन्य किसी प्रकार के संगठित अपराध के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करेंगे। साथ ही संगठित अपराधों के संबंध में आम जनता से सूचनाएं और शिकायतें प्राप्त करने जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-21 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 07162-230195 है। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी अधीक्षक आरबी चरपे को बनाया गया है।





अनुभाग स्तर दलों का निर्माण, कार्रवाई का जिम्मा सौंपा





छिंदवाड़ा के एसडीएम अतुल सिंह, सीएसपी अशोक तिवारी, आयुक्त नगर निगम इच्छित गढ़पाले, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हृदेश आर्य, आबकारी अधिकारी इंदरसिंह जामोद, खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, तहसीलदार महेश अग्रवाल और राजस्व निरीक्षक खेमचंद माहोरे। परासिया-एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, डीएसपी क्राइम छिन्दवाड़ा आशुतोष द्विवेदी, सहायक आबकारी अधिकारी परासिया सीमा कश्यप, तहसीलदार परासिया वीर बहादुरसिंह धुर्वे, प्रभारी तहसीलदार उमरेठ मीना दसरिया, सीएमओ परासिया दुर्गेश सिंह ठाकुर, सीएमओ चांदामेटा आरके शर्मा, सीएमओ न्यूटन चिखली नितिन कुमार बिजवे, सीएमओ बड़कुही एसके गुप्ता, जनपद पंचायत परासिया के सीईओ आशीष अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक परासिया गणेशलाल डेहरिया और राजस्व निरीक्षक उमरेठ संत बरखानिया। इसी तरह जुन्नारदेव, सौंसर, पांढुर्ना और चौरई में एसडीएम की अगुआई में दल का गठन किया गया है।