Top Story

कांग्रेस विमुक्त घुमक्कड़ जाति प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न


जुन्नारदेव:- विगत दिनों प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के आदेशानुसार एवं कांग्रेस विमुक्त घुमक्कर जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष देवीसिंह चैहान एवं जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को विमुक्त जाति बैठक संपन्न हुई। जिसमें सामाज को संगठित करने, समाज को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाकर योजना का लाभ दिलाने, युवाओं को रोजगार दिलवाने, विमुक्त घुमक्कर जातिओं की बस्तीओं में मूलभूत सुविधा पहुचाने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।





बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत जुन्नारदेव तेलीवट टांडा निवासी  किशोर राठौर को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही ब्लाक कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया।  श्री राठौर की इस नियुक्ति उपरांत सामाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं एवं क्षेत्र के रामसिंह चैहान, हमलसिंह बंजारा, रामभरोस बंजारा, हरदास राठौर, मोहन बंजारा, राकेश, खुलसान, गयाप्रसाद पवार, संतोष राठौर, सालकराम राठौर, किशोरी, संगीता राठौर, धरमचंद चैहान, भोजसिंह पवार, लोटिया, हेमराज, पवार, जयपाल सिंह राठौर, जगराम सिंह राठौर सहित समस्त सखा सम्बंधियों ने बंधाई प्रेषित की।