जुन्नारदेव बकायादारों के बिजली कनेक्शन कटे
जुन्नारदेव की ग्रामपंचायत दातलावादी में सोमवार को बिजली कम्पनी द्वारा बकायादारों के घरों में दबिश देकर बिजली के बिल वसूली अभियान चलाया। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिल का भुगतान कई माह से नहीं किया गया है या जिनका बिजली का बिल बाकी है, उन पर यह कार्यवाही की गयी। जब बिजली कम्पनी के अधिकारी सहित अमला बकायेदारों के घर पहुंचे और बकाया बिल की राशि देने एवं विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने लगा तब बिजली कम्पनी के अमले और बकायेदारों के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया

बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा सूचना देने के बावजूद भी बिल का समय पर भुगतान नहीं किया गया। सोमवार को बिजली कम्पनी की टीम ने दातला में दबिश देकर बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया व जिन उपभोक्ताओं ने बिल का भुगतान नहीं किया गया उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया। कुछ उपभोक्ताओं ने तत्काल बिल का भुगतान कर दिया।