Top Story

गुढ़ी अम्बाड़ा क्षेत्र मे रेत माफियाओं पर शिकंजा


Junnardeo: गुढ़ी अम्बाड़ा में सुनहरी रेत का अवैध कारोबार करते रेत माफियाओ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रैक्टर चालक जाटा छापर निवासी देवेश परतेती पिता खेमलाल परतेती उम्र 36 वर्ष पर खनिज अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया। अंबाड़ा चौकी प्रभारी सावित्री राजपूत ने बताया कि ट्रैक्टर में बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन की जा रही थी। Gurhi Ambara





इसके अलावा ड्राइवर के पास लाइसेंस एवं जरूरी दस्तावेज मौके पर मौजूद नहीं थे। अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एसी 4696 को लाकर पुलिस चौकी अम्बाड़ा में खड़ा किया गया। इस कार्रवाई में अम्बाडा चौकी प्रभारी सावित्री राजपूत, प्रधान आरक्षक गोविंद सराठे, आरक्षक अजय रघुवंशी कार्रवाई में शामिल रहे।