गन्ने से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
नवेगांव/ जुन्नारदेव: सतवैनी घाट में एक ट्रेक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया एयर हादसे का शिकार हो गया। जुन्नारदेव के अन्तर्गत नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतवैनीघाट की पिपरिया बस्ती से गन्ने से भरकर जा रहा ट्रैक्टर रास्ते में पलट गया। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि शक्कर मिल की ओर लेकर जा रहे चालक का ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो जाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नवेगांव थाना प्रभारी नरेश शर्मा से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सतवैनीघाट के पिपरिया बस्ती निवासी प्रकाश यदुवंशी के ट्रैक्टर को चालक मोहन यदुवंशी पिता अम्मीलाल यदुवंशी 25 वर्ष शक्कर मिल लेकर जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की सहायता से सीधा किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।