छिन्दवाड़ा में प्रताड़ित अफसर ने खुदखुशी की
छिन्दवाड़ा: मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में आज एक ईमानदार अफसर भेंट चढ़ गया। मृतक नायाब तहसीलदार का नाम प्रवीण मरावी है। इस मामले पर नायाब तहसीलदार प्रवीण मरावी की बहन का सीधा आरोप है कि इसके पीछे कारण छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा है।
मृतक प्रवीण मरावी जो की डिंडोरी के निवासी थे उनकी पोस्टिंग हर्रई में थी। बताया जा रहा है कि एक महिला की फर्जी अनुकंपा नियुक्ति करने का उन पर दबाब था यह दबाब छिंदवाड़ा के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा लगातार बनाया जा रहा था। लेकिन बात न मानने पर प्रवीण को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद प्रवीण मारावी
तीन महीने पहले सस्पेंड हुए प्रवीण ने कल कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से मुलाकात की थी और आज उसने खुदखुशी कर ली। मृतक की बहन ने मीडिया के सामने कमलनाथ सरकार और छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री निवास शर्मा पर आरोप लगाया। इसके उलट कलेक्टर शर्मा ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही के चलते प्रवीण को सस्पेंड किया गया था।