Top Story

बर्फीली हवाओं से कंपकपाया छिंदवाड़ा, जनजीवन प्रभावित

छिंदवाड़ा: पहले बादल फिर हलकी बूंदाबांदी के बाद शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से लोग ठिठुरते हुए अलाव व धूप का सहारा लेते हुए देखा जा रहे है सार्वजनिक स्थानों में रात्रि मैं अलाव जलते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दें गुरुवार शाम तक आसमान साफ होते ही शुक्रवार तड़के से बर्फीली हवाओं का रुख तेज हो गया दिन भर सर्द हवाओं शीत लहर चलती रही शुक्रवार दिन भर सर्द हवाएं शीतलहर चलने से शाम ढलते ही ठंड के तेवर और तीखे हो गए। Cold wave Junnardeo Chhindwara

जुन्नारदेव का पारा 5 डिग्री, खेतों में जमीं बर्फ़ पतली की चादर

शनिवार तड़के जुन्नारदेव में तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया शनिवार सुबह होते ही लोगों ने देखा घरों के आसपास ओस बर्फ में तब्दील हो गई थी खेतों का नजारा देखते ही बन रहा था चारों और सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही थी लोग खेत के आसपास सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए मौज मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए युवाओं ने अलाव जलाकर ठंड का आनंद लिया वही घरों में सिगड़ी चूल्हा जलाकर किसी तरह परिवार के लोग ठंड से बचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं अब तो सड़के भी शाम होते ही सुनसान हो जा रही है अब तो ठंड के तेवर इतने तीखे हो गए हैं कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड के तेवर और तीखे होने का अनुमान लगाया गया है।