विधायक सुनील उइके का एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड, देखें क्या क्या हुआ।
जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा: पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में 15 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई। जिसमें जुन्नारदेव की जनता ने सुनील उईके को भारी मतों से विजई बनाकर अपना विधायक चुना और यह जिम्मेदारी सौंपी के वे भाजपा के विकास से भी आगे कुछ नया करें। अब आपको बताते हैं कि विधायक सुनील उईके अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में कितना खरा उतरे। Junnardeo News Sunil Uikey MLA
क्षेत्र के विकास के लिए विधायक सुनील हुई के प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के सहयोग से पूरी विधानसभा में नई सड़कें किसानों के लिए कृषि और आम लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की योजनाओं की स्वीकृति दिलाई। इन निर्माण कार्यों की विधिवत शुरुआत भी करा चुके हैं, जिसके कारण जुन्नारदेव विकास के पथ पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है।
पानी की समस्या के लिए कार्य
मुख्यमंत्री कमलनाथ की भावी कन्हान वाटर कांप्लेक्स योजना से विधानसभा में करमौनी बंधी- खेरमंडल मैं बड़े बांधों का निर्माण होना है जिससे विधानसभा के किसानों को सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध होगा जिससे किसानों के चेहरे पर फिर से खोई मुस्कान लूटेगी। जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पाला चौरई, नजरपुर, जमकुंडा, दातला, खापास्वामी, डूंगरिया, कोलिया और जुन्नारदेव शहर के आम नागरिकों को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए विधायक ने 32 करोड़ की लागत से पाइप लाइन योजना की स्वीकृति दिलाकर मंधान का कार्य शुरू करा चुके हैं।

सड़कों के निर्माण कार्य और स्वच्छता का संदेश
जुन्नारदेव के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की सड़के तामिया और जुन्नारदेव ब्लॉक में स्वीकृत कराकर उनका कार्य शुरू करवा दिया है जिससे विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी। जुन्नारदेव विधानसभा के मुख्यालय जुन्नारदेव दो नगरपालिका में भी विधायक सुनील उईके ने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए कार्य कर शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाया। जुन्नारदेव नगर पालिका को ओडीएफ प्लस का दर्जा मिल सका।
पिछले कई वर्षों से जुन्नारदेव के आम नागरिक के लिए रेल फाटक गति अवरोधक का कार्य था और आम नागरिक चर्च से स्टेडियम तक फ्लाईओवर की कमी भी महसूस कर रहे थे चर्च से स्टेडियम तक फ्लाईओवर की सौगात जल्द ही क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके की सक्रियता से मिलने वाली है।
विधायक सुनील उईके के आगामी वर्ष 2020 में गुणवत्ता युक्त शिक्षा- बेहतर स्वास्थ्य के इंतजाम और किसानों की सहूलियत पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जिसमें सेंट्रल स्कूल भवन का निर्माण मॉडल स्वास्थ्य केंद्र का जल्द निर्माण और किसानों को उनकी फसल को बेचने की सुविधा हेतु कृषि उपज मंडी की स्थापना पर जोर होगा #सुनीलउईके #जुन्नारदेव