Top Story

जुन्नारदेव के जितेन्द्र कहार का रेलवे आरपीएफ में चयन

जुन्नारदेव – नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कालोनी निवासी एवं गुरूजी कोचिंग क्लास के शिक्षक जितेन्द्र पिता गजानंद कहार का रेल्वे आरपीएफ में चयन होने पर वार्ड पार्षद अरूणेष जयसवाल सहित सहपाठियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की। इस क्रम में बंधा मार्ग पर स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिस पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जयस्वाल सहित सभी दोस्तों द्वारा जितेन्द्र कहार की इस सफलता पर बधाई प्रेषित की गई।

युवक को सम्मानित करते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर नयन जायसवाल, शशांक चोरसिया, रेखन उइके, सत्या काकोडिया, अरुण इवनाती, प्रतीक कोशे, रविन्द्र माण्डवार, चंचलेश बरखाने, विपुल सोनारे सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे। रेलवे आरपीएफ में चयनित जितेन्द्र कहार ने इस चयन की उपलब्धि अपने माता-पिता एवं फिजिकल ट्रेनर एहसान खान सहित समस्त मित्रगण को दिया। #जुन्नारदेव #जामई