Top Story

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी का परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्रई होगा

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्या श्रीमती बी.एस.जोशी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020 की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा का केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़कुही त्रुटिवश प्रवेश पत्र में हो गया है। परंतु परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्रई ही है। अत: हर्रई ब्लाक के पालकों से अनुरोध है कि वे अपने पाल्य/पाल्यों को इस परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्रई पर परीक्षा दिलवायें।

बड़ी गलती की वजह से अभिभावकों को परेशानी

परिक्षर्तियों के प्रवेश पत्र पर गलती से गलत परीक्षा केंद्र का नाम चाप जाने से अभिभावकों को परेशान होना पड़ सकता है क्योंकि संभव नहीं है की सभी के पास समय पर सुचना पहुँच सके अगर ऐसा हुआ तो निश्चित ही बहुत से छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। इसीलिए अगर हर्रई ब्लाक का आपका कोई करीबी जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्रवेश परीक्षा देने जा रहा है तो उन तक यह सूचना जरूर पंहुचा दें कि उनका परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्रई ही है। फिर भी कोई संदेह हो तो स्कूल से संपर्क करें।