Top Story

जुन्नारदेव एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं का लहराया परचम

कॉर्न फेस्टिवल छिंदवाड़ा में भी दी शानदार गोंडी नृत्य की प्रस्तुति

देश के पहले कॉर्न फेस्टिवल मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि छिंदवाड़ा में आदिवासी एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष गोंडी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसको वहां उपस्थित जनसमूह ने बहुत सराहा तालियों से गूंज उठा पूरा मंच मौजूद रहा एकलव्य विद्यालय का स्टाफ र्कोर्न फेस्टिवल छिंदवाड़ा में पहुंचे जुन्नारदेव से मनेश साहु राकेश यादव मो. इसराईल आबिद खान सुरज व्यास। Corn Festival Chhindwara Junnardeo Eklavya School Gondi Dance

आदिवासी एकलव्य विद्यालय जुन्नारदेव के छात्र-छात्रा छिन्दवाड़ा कॉर्न फेस्टिवल में

जुन्नारदेव के एकलव्यो के तीर लगे निशाने पर

इसके पहले आदिवासी एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाते हुए रचा इतिहास नगर सहित जिले को किया गोरवान्वित एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक जीते थे। सात स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर अपना नाम रोशन किया है। विजयी एकलव्यो के जुन्नारदेव आगमन पर उनका भव्य अभिनंदन विधायक सुनील उईके, सतपुड़ा प्रेस क्लब, जुन्नारदेव, ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी और अल्पसंख्यक वर्ग के द्वारा किया गया था।

सतपुड़ा प्रेस क्लब के तरुण बत्रा, संजय जैन, ताहिर खान, माज़िद खान, नितेश अग्रवाल, विजय मालवीय, मो इस्राइल, दुर्गेश डेहरिया, वीरेंद्र अग्रवाल, शानू खान और संजय बैस ने विजयी खिलाडियों का किया अभिनंदन और स्वागत

#CornFestival #Chhindwara #Junnardeo #EklavyaSchool #GondiDance