सराहनीय कार्य: युवाओं के परिश्रम से ट्रक ड्राइवर की जान बची
गुढ़ी अम्बाड़ा: बीते शनिवार की सुबह एक 12 चक्का ट्रक सफेद डस्ट की बोरियां भरकर पाथाखेड़ा क्षेत्र की खदानों की ओर ही जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर दमुआ के पास जिरीघाट की खाई में समा गया। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार ट्रक मालिक की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन ट्रक ड्राइवर घायल अवस्था में ट्रक के अंदर ही फंंसा था। इस दुर्घटना को वहां से गुजरने वाले युवाओं ने देखा तो वे मदद के लिए रुक गए। परासिया, चांदामेटा, बड़कुही, इकलेहरा एवं गुढ़ी अम्बाड़ा के लगभग 30 युवा रोज़ ही इस रास्ते से पाथाखेड़ा क्षेत्र की कोयला खदान, तवा एक एवं तवा दो में कार्य करने जाते हैं जब उन्होंने ट्रक खाई में गिरा देखा तो तुरन्त सहायता के लिए पहुंचे।
इन सभी युवाओं ने 2 घंटे की मशक्कत करके डस्ट की बोरियों को ट्रक से पूरी तरह खाली किया और ट्रक मालिक के शव व घायल ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला गया एवं ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालाँकि सहायता के कार्य की वजह से WCL के ये कर्मचारी खदान नहीं जा सके लेकिन उनके द्वारा किए गए इस कार्य की हर तरफ नागरिकों के द्वारा सराहना की जा रही है। इस कार्य में सहयोग करने वाले वेकोली कर्मचारी पंकज सिंह, तौसीफ सिद्दीकी, बृजमोहन विश्वकर्मा, करण, प्रिंस, चेतन, गोपाल ,सलीम खान, विशाल सहित तवा वन एवं तवा टू के लगभग 30 कर्मचारी सहयोग मे साथ रहे।
अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में गिरा, एक की मौत
यह दुर्घटना इतनी भीषण थी की ट्रक में सवार ट्रक के मालिक की मौके पर ही मौत हो गयी, ट्रक में मालिक व ड्राइवर सहित 2 लोग थे सवार। दमुआ के पास जिरीघाट में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दमुआ से सारणी की और जाने वाला यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है लेकिन यहाँ पर आये दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं।
