मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना क्या है।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना में लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण के लिये पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ओला स्किलिंग प्रायवेट लिमिटेड से 7 मार्च 2019 को अनुबंध किया गया। प्रथम बैच में उत्तीर्ण होने वाले 24 छात्रों को 14 जून 2019 को व्हीकल दी गई। इसमें प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति माह पन्द्रह हजार रुपये की आय संभावित है। द्वितीय बैच के प्रशिक्षणार्थियों को भी ओला वाहन दिये जा चुके हैं। तृतीय बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। Kaushal Samvardhan Yojana
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में लघु अवधि पाठ्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण के प्रथम चरण में NSQF पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिये शासकीय आईटीआई पटेरा जिला दमोह, शासकीय आईटीआई लटेरी जिला विदिशा, शासकीय आईटीआई राजपुर जिला बड़वानी एवं शासकीय आईटीआई सिंगरौली जिला सिंगरौली चिन्हित की गई हैं। एक माह का प्रशिक्षण संबंधित आईटीआई में और शेष प्रशिक्षण एल. एण्ड टी. के हैदराबाद स्थित इंस्टीट्यूट में होगा। प्रशिक्षित सभी छात्रों के नियोजन की जिम्मेदारी एल. एण्ड.टी. की होगी।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में 14 जिलों में 7 प्रशिक्षण प्रदाताओं को मेगा स्किल सेंटर स्थापित करने के लिए चयनित किया गया है। यह सेंटर न्यूनतम 25 हजार वर्ग फीट के होंगे। इसमें केपिटल इंटेंसिव पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष प्रति केन्द्र तीन से पाँच हजार प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
- औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोडे़ हुए युवा
- ऐसे व्यक्ति जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो अपने कौशल को बढाना चाहते हैं।
- ऐसे कामगार जो अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण चाहते हैं।
- महिलाऐं और अन्य वंचित समूह।
- नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण।
- विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अध्र्द घुमक्कड़ वर्ग के युवा।
इसके आलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रश्न ऐसे हैं जिनके जवाब चाहिए जैसे:
- योजना में भाग लेने की पात्रता क्या है?
- पात्रता हेतु आवश्यक दस्तावेज़ कौन से हैं?
- कैसे करायें योजना में पंजीयन
- प्रशिक्षण शुल्क कितनी है
- प्रशिक्षण अवधि
- योजना का क्रियानवयन हेतु पात्र संस्थान
- प्रशिक्षण-उपरांत रोजगार प्रदान करने का प्रावधान
- स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन का प्रावधान
- प्रशिक्षण-उपरांत प्रमाणीकरण
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने की लिए यहाँ क्लीक करें