छिंदवाड़ा भाजपा नेताओं का प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना
छिन्दवाड़ा – कमलनाथ सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर अपना अपना विज़न डोक्युमेंट और उपलब्धियां जनता के सामने रखने के बाद अब भाजपा ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। और अब आरोप प्रत्यरोप की राजनीती शुरू हो गयी है, भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा रैली निकालना चाहती थी लेकिन उन्हें रैली करने की अनुमति नहीं मिली, हालाँकि कल ही छिंदवाड़ा में सुरक्षा के मद्देनज़र धारा 144 लगा दी गयी है, लेकिन युवा मोर्चा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तानाशाही करने के आरोप लगाये। #Chhindwara #BJYM
प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं के साथ जो छलावा किया
भाजयुमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में युवा आक्रोश आंदोलन के माध्यम से एक वर्ष पुरानी प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं के साथ जो छलावा किया गया है उसका पुरजोर विरोध लोकतांत्रिक तरीके से युवा आक्रोश आंदोलन के माध्यम से किया जा रहा था जिसकी अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार की कटपुतली बन युवा मोर्चा के इस लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे आंदोलन प्रदर्शन पर भी रोक लगाकर अनुमति प्रदान नहीं की गई।
किसानों, युवाओं, महिलाओं के हक में होने वाले प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास – विवेक बंटी साहू
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा द्वारा लगातार किये जा रहे आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शनों से भयभीत हैं और अब लोकतंत्र की अनदेखी कर रहे है एवं भाजपा द्वारा समाज के सभी वर्गो किसानों, युवाओं, महिलाओं के हक में जो प्रदर्शन किये जा रहे है उसे कुचलने का प्रयास कर रहे है। 40 साल पहले जो युवा थे आज वो बुजुर्ग हो चले है लेकिन उनका कोई विकास नहीं हुआ एवं आज भी कमलनाथ जी ये कहते है कि मुझे जिले के युवाओं की चिंता सताती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने युवा पुत्र को तो सांसद बनवा दिया किन्तु 40 साल से लगातार जिले के युवाओं को ठगते हुये किसी भी रोजगार की व्यवस्था नहीं की, भारत सरकार के उद्योग मंत्री रहते हुये भी कोई ऐसा बड़ा उद्योग कमलनाथ जी द्वारा छिंदवाड़ा में नहीं लगवाया गया जिससे जिले के युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सके।
कहाँ है प्रदेश के युवाओं को चार हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता ? – BJYM अध्यक्ष अंकुर शुक्ला
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश के युवाओं को चार हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता का प्रलोभन देकर सरकार बनने के बाद अपने इस वादे से साफ मुकर गई है, साथ ही प्रतिभावान युवाओं को भाजपा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न युवा कल्याणकारी योजनाए (मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत् 70 प्रतिशत से अधिक लाने वाले छात्रों की फीस को सरकार द्वारा भरने, प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटाॅप, मोबाईल वितरण, आवास भत्ता) बन्द कर युवाओं को छलने का काम किया है जिसका पुरजोर विरोध युवा मोर्चा द्वारा युवा आक्रोश आंदोलन के माध्यम से लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा मांगी गई थी किन्तु अपने तानाशाहीपूर्ण रवैये के कारण प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई जिसका युवा मोर्चा द्वारा पुरजोर विरोध किया जाता है एवं इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया जा रहा है।
एक वर्ष के कार्यकाल में हर मार्चे पर कांग्रेस सरकार विफल – नगर भाजपा अध्यक्ष रोहित पोफली
नगर भाजपा अध्यक्ष रोहित पोफली ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में हर मार्चे पर कांग्रेस सरकार विफल रही है एवं लाकतंत्र में डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में विपक्ष को विरोध प्रदर्शन कर गरीबशोषित आमजनों की आवाज उठाने की जो व्यवस्था बनाई गई है इस अधिकार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार छीनने का प्रयास कर रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में भी अगर प्रदेश सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसका जबाव दिया जायेगा एवं उग्र आंदोलन किया जायेगा।