जबलपुर से छिंदवाड़ा जा रही सूत्र सेवा बस हादसा - छह गंभीर
जबलपुर: नेशनल हाईवे सात में बरगी के समीप एक गंभीर हादसा हुआ। एक ही लाइन में ग्राम खमारिया के पास आमने सामने से ट्रक ओर बस में जोरदार टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि जबलपुर से छिंदवाड़ा जा रही थी सूत्र सेवा की बस सुबह करीब 6 बजे हादसे का शिकार हो गए जिसमे यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है। फोर लाइन बनने के बाद ओर अधिक हो गए हादसे
हादसे में जिन 5-6 लोगों को आई गम्भीर चोटे है उन सभी को मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है, लोगों का कहना है कि फोर लाइन बनने के बाद बसों की रफ्तार अधिक बढ़ जाने के कारण लगातार बढ़ रहे है हादसे, जल्द ही बसों की गति में विराम हेतु एन एच आई को सांकेतिक निर्देश की आवश्यकता बताई जा रही है।