Top Story

अमरवाड़ा - नाबालिक को प्रेम जाल में फंसाकर दुराचार, आरोपी जीजा जेल में

छिंदवाड़ा: प्राप्त सुचना के अनुसार बटकाखापा थाना क्षेत्र में एक युवक लंबे समय से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था। ससुराल में रहते हुए नाबालिक साली को उसने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुराचार किया। बताया जा रहा है कि बीते फरवरी माह में युवक अपनी उस साली को जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गया था घर लौटने के बाद नाबालिग ने आरोपी जीजा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। #Amarwara #Chhindwara #MinorRaped #SexuallyAssaulted

अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बटकाखापा निवासी विश्राम इवनाती 25 वर्ष शादी के कुछ दिनों बाद से ही पत्नी के साथ अमरवाड़ा स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। इसी बीच आरोपी ने नाबालिग साली के साथ दुराचार किया और बीते फरवरी माह में उसे जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गया था आरोपी के चंगुल से निकली पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।