माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के उड़न दस्ता द्वारा निरीक्षण
जुन्नारदेव– जिले के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के उड़नदस्ता प्रमुख श्री सुधीर वी. लाड द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डीसीए पीजीडीसीए परीक्षाएं का उड़नदस्ता, के रूप में शासकीय महाविद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सुधीर वी. लाड द्वारा छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव ,परासिया, सौसर पांडुरना पुलिस विभाग में बतौर एसडीओपी पद पर सेवाएं दे चुके हैं
सुधीर वी. लाड डीआईजी के पद से सेवानिवृत्त हैं – माखनलाल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डीसीए पीजीडीसीए की परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाती थी किंतु इस वर्ष से तहसील स्तर पर शासकीय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है इस सुविधा से छात्र छात्रों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
परीक्षा संचालन कक्ष के साथ-साथ स्ट्रांग रूम एवं परीक्षा के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक एवं छात्र छात्राओं से विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान प्रथम पाली के सहायक केंद्र अध्यक्ष केंद्र पी. सी. दुसाद, डॉ. संगीता वाशिंगटन, मक्खन खमरिया, विजय मालवीय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।