Top Story

शाला त्यागी छात्राओं ने किया शास दफ्तरों का भ्रमण


जुन्नारदेव:- विगत दिनों शहर के महिला एवं बाल विकास परियोजना क्रमांक दो अन्तर्गत . दमुआ, राखीकोल, कालीछापर, रामपुर, घानाउमरी, खुमकाल, भतोडिया, गोप, कटकुही में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों की 45 ग्राम पंचायत के गांव से 11 से 14 वर्ष तक की शाला त्यागी छात्राओं को सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक अवगत कराने भ्रमण पर लाया गया।  जहाॅं सभी को शासकीय कार्याे की जानकारी प्रदान की गई।





प्राप्त जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भाग 2 प्रिंस साहू ने बताया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी जन जाति वर्ग का व्यक्ति अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने में असमर्थ रहते हैं, कई ग्रामीणों की पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के चलते वह बच्चो को पढाई छोड़ना पड़ता हैं।





केन्द्र एवं राज्य की सरकार की कई जन कल्याणकारी योजना का ढंग से क्रियान्वयन नही होने के कारण आज भी जुन्नारदेव विकासखण्ड के कई ग्रामीण क्षेत्रों से शाला छोड़कर परिवार के भरण पोषण के लिये नाबालिग बच्चे न चाहते हुए भी मेहनत मजदूरी करने को मजबूर हैं। महिला बाल विकास परियोजना भाग 2 की आँगनबाड़ी केन्द्र कटकुही, रामपुर, गोप दमुआ, कालीछापर, घानाउमरी, खुमकाल, भतोडिया, से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिका ने ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी किशोरी बालिकाओं को सरकारी विभाग पुलिस थाना परिसर के कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डाकघर, तहसील कार्यालय, बैंक सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी जानकारी दी गई।