जुन्नारदेव मुखर्जी चैक पर कवि सम्मेलन
जुन्नारदेव:'- भारत देश के सपूत हमारे प्रेरणास्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल के तत्वधान व पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती की अध्यक्षता में स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड पर बुधवार रात विशाल काव्य निशा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग स्थानों से आये भाजपा संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सभी कवियों की शानदार प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। Junnardeo Samachar Kavi Sammelan
स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक में रात करीब 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ। जिसमें बालाघाट से आई कवित्री माधुरी किरण, नागपुर से आरवी गुप्ता, अमरवाड़ा भुवन सिंग धांसू, संचालक दीपक साहू, हरीष पाण्डे पिपरिया, सुग्रीव गोरखुपरी नागदा उज्जैन, मोरखा मदन सोनी, एसडी कवडकर बम्हनी, जुन्नारदेव कठोतिया से रामनाथ यदुवंषी द्वारा श्रोतागणों को हास्य व्यंग और कविता से खूब हंसाया।
कार्यक्रम संचालन राजेश श्रीवास्तव व मंच संचालन मशहूर कवि दीपक साहू द्वारा किया गया , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी ने सभी उपस्थित श्रोतागण ,पत्रकार बंधुओं ,व्यापारीगण , मातृशक्ति , युवाओं व संगठन के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विशेष रुप से पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ,ओमी हुड़िया , सी.पी शर्मा , शिवकुमार राय , तरुण जैन ,अशोक जुनेजा , जिला जनपद सदस्य कमलेश उइके , राकेश जैन , निखिलेश उपाध्याय ,रमेश सालोडे ,दीपेश जैन , विशेष चैरसिया , नितेश राजपूत ,दीपक सिंग , रोहित अमुले , विवेक चंद्रवंशी , रोहित मिश्रा पार्षद शरद कुरोलिया ,रुपेश विश्वकर्मा व महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे महामंत्री रंजीता डेहरिया उपस्थित रहे ।