WCL पाथाखेड़ा की खदान तवा-1 को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले
SARNI : भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार समारोह का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया था। यहां पर उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा वितरित किये गए। WCL को खनन उद्योगों में सुरक्षा पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में सात अलग-अलग पुरस्कार सम्मानित किया गया इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्येक सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करने वाले वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र की क्षेत्र को वर्ष 2015 16 में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन के लिए भी दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए यह पुरस्कार क्षेत्र की तवा-1 खदान को मिले वही बल्लारपुर को दो वणी, उमरेड, चंद्रपुर को एक-एक पुरस्कार अलग-अलग श्रेणियों में मिले। WCL SARNI PATHAKHERA TAWA-1
इससे पहले भी पाथाखेड़ा क्षेत्र को एक साथ चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं खास बात यह है कि सुरक्षित कोयला उत्पादन के लिए पाथाखेड़ा क्षेत्र को 26,000 से बाढ़ राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं पाथाखेड़ा महाप्रबंधक पीके चौधरी ने बताया तवा-1 खदान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2015 और 2016 के लिए 16 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित समारोह में दिए गए।
तवा-1 मांइन के मैंनेजर संजीवा रेड्डी, तोसिफ सिद्धदीकी, पंकज सिह, रूपेश, शमीम खान, इरशाद, बृजमोहन, घनश्याम, शलीम खान ने इस उपलब्धि पर शुभकामनायें प्रेषित की है।