Top Story

60 घन मीटर अवैध रेत जब्त

छिंदवाड़ा। बुधवार को कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के आदेश पर माफिया दलन की सख़्‌त कार्रवाई के तहत परासिया के कुकुरमुंडा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान 60 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण मिला। खनिज विभाग अमले की माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

इस मामले में जांच दौरान परासिया के कुकुरमुंडा ग्राम के खसरा क्रमांक 46/2 पर खनिज रेत लगभग 60 घन मीटर का अवैध भंडारण पाया गया। संयुक्त दल द्वारा पकडे गए डंपर को जब्त कर लिया है और अगले आदेश तक ग्राम पंचायत पिंडरई के सरपंच उत्तम शाह उइके को रेत सुपुर्द किया गया।

जांच दल में स्वाति ठाकुर खनिज निरीक्षक, विवेकानंद यादव खनिज निरीक्षक, राजस्व दल में निशांत डोंगरे राजस्व निरीक्षक, जय प्रकाश डेहरिया कोटवार शामिल रहे। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि मध्प्रदेश खनिज नियम के अधीन प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई प्रस्ताव आगामी आदेश के लिए कलेक्टर की ओर प्रेषित किए जाएंगे।