Top Story

यूरिया के लिए दर-दर भटक रहा किसान - BJP जुन्नारदेव

छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव: मौसम की प्रतिकूलता, शासकीय योजनाओं की हेराफेरी से त्रस्त किसान अब प्रदेश की कांग्रेसनीत सरकार की गलत नीतियों के चलते यूरिया की अनुपलब्धता के कारण खून के आंसू रो रहा है। किसान की इस दुखती रग पर अब भाजपा ने हाथ रखने की ठान ली है। यही कारण है कि अब से कुछ ही देर पहले किसानों की बड़ी मौजूदगी के बीच स्थानीय वार्ड क्रमांक 13 में स्थित सोसाइटी के समक्ष ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष राजू नंदवंशी धरने पर ही बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मनोहर चौकसे , युवा मोर्चा अध्यक्ष जगन्नाथ यदुवंशी , राधेश्याम ग्यासवशी , गजानंद यदुवंशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र में यूरिया की हो रही कालाबाजारी में कथित तौर पर कांग्रेसी नेताओं की संलिप्तता का संगीन आरोप लगाते हुए तुरंत ही जांच की मांग रखी है।

सैकड़ों बोरी यूरिया की कालाबाजारी की आशंका

इसके अलावा सोसाइटी के भीतर रखी हुई सैकड़ों बोरी यूरिया की कालाबाजारी की आशंका भी जाहिर की है। इस दौरान इनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान सहित भाजपा के नेतागण मौजूद थे। किसानों की बड़ी फौज को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का देखकर सोसाइटी संचालकों ने ताला लगाकर वहां से चल निकले हैं। यहां मौजूद किसानों के द्वारा कांग्रेस के ऊपर कर्ज माफी के वचन से मुकरने और उनसे चल कर दिए जाने की बात कही गई।

अन्नदाता खून के आंसू रो रहा है

किसानों को यह साफ मानना है कि मौसम की बिगड़ी हालात और शासकीय योजनाओं का लाभ न मिल पाने के साथ ही अब यह यूरिया का न मिल पाना उनकी कमर तोड़ कर रख देगा। ऐसे हालात में जबकि अन्नदाता खून के आंसू रो रहा है, तब मध्य प्रदेश सरकार सहित प्रशासन के अधिकारियों का धृतराष्ट्र की तरह आंखें मूंद लेना आखिर क्या गुल खिलाता है, यह आने वाला समय बताएगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के धरने के बाद, देर शाम में बटा यूरिया

हलाकान और परेशान किसान की सुध लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी की इस अचानक कार्रवाई से प्रशासन भी हरकत में आ बैठा और कुछ ही देर के बाद धरना स्थल पर तहसीलदार सदल-बल के साथ पहुंचे। यहां पर उन्होंने सोसाइटी के संचालक को तलब कर ताला खुलवा कर वस्तु स्थिति को जानकर परेशान किसानों को यूरिया का वितरण कराया।

इससे एक बार या फिर स्पष्ट हो गया कि प्रदेश सहित इस आदिवासी अंचल जुन्नारदेव में हालात किसान के हक में बिल्कुल नहीं है। इससे यह आज स्पष्ट हो गया कि किसानों की कर्जमाफी के सत्तालोलुप वचन से मुकरने के बाद कांग्रेस अब यूरिया के वितरण में भी बड़ी गड़बड़ी कर रही है। आज प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद देर शाम में सोसाइटी का ताला खोलकर यूरिया का वितरण किया जाना अपने आप में भाजपा के इस आरोप को सिद्ध करता है। यूरिया वितरण के इस दौरान नगर निरीक्षक और पटवारी भी मौजूद थे।