Top Story

वैश्य महासम्मेलन महिला शक्ति द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन

जुन्नारदेव:- वैश्य महासम्मेलन महिला शक्ति तहसील इकाई जुन्नारदेव द्वारा बसंत पंचमी एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती पुष्पा राय निवास जुन्नारदेव में किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात भजनों का भी आयोजन हुआ। तत्पश्चात उपस्थित महिला शक्ति द्वारा वैश्य महासम्मेलन स्थानीय इकाई की गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का भी आनंद लिया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महिला शक्ति ने उपस्थित होकर अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

जुन्नारदेव:– वेकोलि कन्हान क्षेत्रीय चिकितसालय में शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दो मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को याद किया। कार्यक्रम में डाॅ. नलिन कुमार उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅं. एम दास, चीफ आप्टोमेट्रिस्ट एके गुप्ता, जागेश्वर, अपेश चैहान, अचल सिंह, यूसी शर्मा, राजेश, पुष्प, श्रीमति आशा शेख रितु स्टाफ नर्स आदि ने अपनी उपस्थिति दी।