मां हिंगलाज शक्तिपीठ में शीत लहर के बावजूद पहुंचे श्रद्धालु
गुढ़ी/अम्बाड़ा – बरसते पानी के साथ शीत लहर का प्रकोप होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं मौसम की मार पर आस्था भारी पड़ी तभी तो अम्बाडा स्थित मां हिंगलाज शक्तिपीठ में बारिश व ठंड होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण मां हिंगलाज के दरबार में पहुंचे। नव वर्ष की सुबह से ही पैदल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुुओं की भीड़ रास्ते में नजर आने लगी थी। गौरतलब है कि मां हिंगलाज मंदिर में 1 जनवरी नववर्ष के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया।
इसके अलावा आदित्य बाबला शुक्ला के द्वारा प्रायोजित बैतूल का मां कालका देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों के साथ-साथ अन्य प्रांत से आए हुए देवी गीत कलाकारों के द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई । देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी इसके बावजूद भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ। एवं उन्होंने रिमझिम बरसते पानी में नाचकर, झूमकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। लेकिन ज्यादा बारिश होने की वजह से कुछ समय के बाद कार्यक्रम को रोका गया। इस देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन अक्षय सिंह सेंगर व विकास अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्यों के सहयोग से किया गया।
इसके अलावा मंदिर में हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा व प्रसाद का आयोजन किया गया जिसे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। भंडारा व प्रसाद का आयोजन मट्टू साहू, सुजीत धुर्वे ,मोंटू सेन, अंबोल सिंह सेंगर, पप्पू श्रीवास, जैकी ठाकुर ,सहित अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। इसकेे अलावा श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति के अलावा अम्बाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम ,सहायक उपनिरीक्षक कैलाश झा, प्रधान आरक्षक गोविंद सराठे, आरक्षक रंजीत विश्वकर्मा ,दिलीप मालवीय, एवं नवेगांव के प्रधान आरक्षक सुरजन लाल नागवंशी, सहित पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा।