मारई में लापता युवक का शव नाली में मिला
मारई / छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के मारई में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मारई निवासी युवक 25 दिसंबर से घर से लापता था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान युवक का पता न होने पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 8 जनवरी को गुम इंसान कायम किया और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान गांव में ही नाली के अंदर से बदबू आने पर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए मृतक का पीएम करवाया। जहां पुलिस हत्या का संदेह जाहिर करते हुए मामले की जांच कर रही है।
25 दिसंबर से लापता था नरेश, 8 जनवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारई निवासी नानकराम धुर्वे उम्र 48 साल ने बताया कि उनका बेटा नरेश 25 दिसंबर को अचानक ही घर से लापता हो गया था। लगातार नरेश की तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी। तलाश के दौरान जब नरेश का पता नही हुआ तो परिजनों ने इस बात की सूचना देहात थाने पहुंचकर दर्ज करवाई।
जहां पुलिस ने इस मामले में 8 जनवरी को गुम इंसान कायम किया और जांच शुरू कर दी। लापता नरेश की तलाश की जा रही थी कि तभी गांव में ही एक नाली के अंदर से बदबू आ रही थी। इसके बाद झाडिय़ों में दबे शव को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक शव पूरी तरह से गल चुका था। पुलिस ने मृतक का पीएम करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस हत्या या हादसे होने की जांच में जुट गई है।