छिंदवाड़ा - शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से किया रेप
छिंदवाड़ा: नवेगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर आरोपित अपने साथ ले गया। जहां आरोपी सुखनलाल ने प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ रेप किया। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कृत्य सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी।
नवेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि क्षेत्र में रहने वाले आरोपित सुखनलाल पिता डुग्गे उईके उम्र 24 साल ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। साथ में ले जाने के बाद आरोपित सुखनलाल ने शादी का प्रलोभन देते हुए नाबालिग के साथ दुष्कृत्य किया। इस बात की शिकायत पीड़िता द्वारा थाने पहुंचकर दर्ज करवाई गई। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपित सुखनलाल के खिलाफ अपहरण, दुष्कृत्य सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए जांच शुरू कर दी।