Top Story

रोशनी से जगमगाएगी जुन्नारदेव विशाला पंचायत की शिवनगरी

जुन्नारदेव: विकासखण्ड क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र की समीपस्थ ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में स्थित छोटा महादेव शिवनगरी में कई सालो से स्ट्रीट लाईट की समस्या से ग्रामीण जन काफी परेशान थे। जूझ रहे इस क्षेत्र को अब 58 विद्युत पोल की स्थाई सुविधा प्रदान की जा रही है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा यह महत्वपूर्ण कार्य जिले की खाली जम्मद से पूर्ण कराया जाएगा।

ज्ञात रहे हर साल महा शिवरात्रि पर्व पर मेला समिति और स्थानीय प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाती थी जिससे कुछ दिनों तक तो श्रद्धालु, ग्रामीणों को सुविध होती थी। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान होता था। श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों की समस्या का समाधान होने ग्रामीणों ने विधायक श्री उइके का आभार माना है। विधानसभा चुनाव में अपने निर्वाचन के तुरंत पश्चात मेला यात्रीयो सहित स्थानीय ग्रामीणों की इस बड़ी समस्या का निराकरण के लिए प्रशासन के साथ बैठकर इस समस्या के वैकल्पिक व्यवस्था के स्थान पर स्थाई निराकरण के लिए निर्देशित किया गया था।

अब इसके जमीनी रुप से क्रियान्वयन दृष्टिगोचर होने लगा है कि जब इस समस्या का अब उचित और स्थाई हल निकल गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले सांगाखेड़ा और नागथाना मेला स्थल पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा बना दी गई है।