Top Story

आग में झुलसी नवविवाहिता, संदिग्ध अवस्था में मौत

छिंदवाड़ा: कोतवाली थाना क्षेत्र के थुनिया भांड निवासी एक नवविवाहिता युवती शुक्रवार की रात में करीब 8.30 बजे संदिग्ध अवस्था में आग से झुलस गई। आग से झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थुनिया भांड निवासी आशा बाई पति सतीश पाल उम्र 26 साल के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में करीब 8.30 बजे पति सतीश पाल ने फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी आशा बाई आग की चपेट में आकर झुलस गई।

इस सूचना के बाद तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंची। जहां मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि अज्ञात कारणों के चलते महिला आग की चपेट में आकर झुलसी है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतका एक ही स्थान पर मृत अवस्था में पड़ी है। साथ ही घर का सामान भी बिखरा नही है। जो कई मामले की ओर ईशारा कर रहा है।

इस मामले में यह बात भी सामने आई कि आग से झुलसने के दौरान पड़़ोसियों ने भी महिला के चिल्लाने की आवाज नही सुनी। इधर नवविवाहिता की मौत संदेह बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।