जमकुण्डा पंचायत स्वास्थ्य शिविर संपन्न
जुन्नारदेव: विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जमकुण्डा के ग्राम भाडरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में सोमवार को मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा चलाये जा रहे एवं न मंगल संस्था लिंक वर्कर स्किम के तत्वधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत जमकुण्डा सहित आसपास के ग्रामीण जनों ने उपस्थिति दी। स्वास्थ्य शिविर में 135 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइ्रयों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं जिले संचालित समिति के लिंक वर्कर ओमकार खातरकर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बंधी एवं स्वच्छता की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग से डाॅं. ए. अख्तर, एलटी धर्मराव टांडेकर, एस.एस. पी. दया, आशा सहयोगी किरण खातरकर, बबली आम्रवंशी, आशा कार्यकर्ता सरला बंदेवार, महिला बाल विकास एडब्ल्यु डब्ल्यु, सहायिका, जमकुण्डा ग्राम पंचायत उपसरपंच श्रीमति नीलू कवरेती, पेमलाल आम्रवंशी, जन मंगल संस्थान से लिंक वर्कर ओमकार खातरकर, सरवन लाल भारती, अकील अहमद, नितेश यादव, सहायिका, कार्यकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में ग्राम पंचायत जमकुण्डा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से महिला-पुरूष एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।