Top Story

जब विधायक बना तब मुझे स्कूलों में टपकती छत मिली - सुनील उइके

जुन्नारदेव: स्थानीय जनपद पंचायत परिसर में समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ स्वच्छ्ता किट वितरण किया गया जिसमे शिक्षकों द्वारा विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं ज्ञापन के रूप में रखी गई जिस पर विधायक द्वारा बिंदुवार उनकी समस्याओं को हल किये जाने की ओर किये जा रहे समस्त प्रयासों को बताया और जिन समस्याओं से शिक्षकों को सरकार द्वारा निजात दिलाया उनके विषय मे भी बताया गया।

स्वछता के लिए गांधी जी नक्शे कदम पर चलना होगा: जुन्नारदेव विधायक

मैं जब विधायक बना तब विधानसभा में मुझे स्कूलों में टपकती छत मिली और स्कूल भी काफी दयनीय स्थिति में मिले यही स्थिति सारे मध्यप्रदेश में थी जिसके उन्नयन के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भी प्रयासरत हैं और जल्दी शिक्षकों की बाकी समस्याओं का भी निराकरण कर लिया जाएगा।

हर स्कूल का सौ प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त होने लगेगा

खाली पड़े स्कूलों में व दूरदराज के स्कूलों में शिक्षक जाना नहीं चाहते जिसके लिए शिक्षकों में सामंजस्य के आधार पर रोटेशन पद्धति लाने पर विचार चल रहा है जिसके उपरांत विकास खंड के हर स्कूल का हंड्रेड प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त होने लगेगा जल्दी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल विधायक के साथ सांसद व मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा करेंगे शिक्षकों की संपूर्ण समस्या का निराकरण हमारी सरकार पूरा करेगी केवल शिक्षकों को धैर्य रखना होगा।

इस अवसर पर मंच संचालन अनुरोध शर्मा द्वारा किया गया, बीईओ इस्माईल खान, बीआरसी ओमप्रकाश जोशी, अरुण दत्त मिश्रा अध्यक्ष अध्यापक संवर्ग शिक्षक संघ जुन्नारदेव, तहसीलदार कमलेश नीरज, एस डी ओ पी एस के सिंह, जुन्नारदेव थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को, नरेश वर्मा, अमरदीप राय, सुधीर लदरे एवं विकासखंड के समस्त शिक्षा स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के अंत में अरूण दत्त मिश्रा द्वारा सभी मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन किया गया।