महाविद्यालय में हुआ गांधी स्तंभ का लोर्कापण
जुन्नारदेव – देश में अनेकों क्रांतिकारी देशभक्त नेता हुये किन्तु महात्मा गांधी एकमात्र ऐसे नेषनल हीरों रहे जिन्होंने अहिंसा का मार्ग प्रशस्त कर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया। महात्मा गांधी के आदर्षो पर आज समूचा विश्व चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में महात्मा गांधी स्तंभ का निर्माण कर युवाओं को उनके बताये हुये सद्मार्गो पर चलकर देश की उन्नति की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उक्ताशय के उद्गार गांधी स्तंभ के लोकार्पण अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सुनील उईके द्वारा व्यक्त किये गये। उनके द्वारा कहां गया कि वर्तमान में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ का प्रथम लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विकास करना है। उन्होंने जुन्नारेदव विधानसभा अन्तर्गत आने वाले सात सौ से अधिक स्कूल कॉलेजों में अध्ययनरत् लगभग चालीस हजार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए सुविधाएं प्रदान करने की बात कहीं। वहीं बीते दिनों महाविद्यालय उन्नयन के लिए स्वीकृत राशि से शीघ्र ही महाविद्यालय की तस्वीर बदलने की बात कहीं वहीं खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों में लगभग पैतीस लाख रूपयों की लागत से खेल सामग्री का वितरण की बात भी कहीं।
इसके पूर्व महाविद्यालय में स्थापित गांधी स्तंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का लोकार्पण विधायक सुनील उईके सहित उपस्थित अतिथियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, अधिवक्ता प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर लदरे, जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद शरद कुरोलिया, रुपेश विश्वकर्मा, अंकित राय, सेवा निवृत्त मुख्य लिपिक डीपी सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण महाविद्यालय डॉ. वाय.के. शर्मा द्वारा दिया गया। मंच संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. अजवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय स्टाफ के प्राध्यापकों द्वारा गांधीवादी विचारों को उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष रखे गये। वहीं आंगुतक अतिथियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने महाविद्यालय के प्रत्येक युवा को गांधी जी द्वारा बताये गये मार्गो पर चलने की सीख दी और उन्हें देश की महान विभूति निरूपित किया। अधिवक्ता प्रदीप शर्मा द्वारा गांधीवादी विचारधारा को जीवन में चरितार्थ करने की बात कहीं गयी। शरद कुरोलिया द्वारा महापुरूषों के पदचिन्हों पर चलने की बात कहीं गयी।

गांधी स्तंभ पर महात्मा गांधी के प्रदेश में आगमन की है जानकारी – महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशानुसार स्थापित किये गये गांधी स्तंभ में स्तंभ के तीनों ओर गांधीवादी विचारधाराओं के साथ ही मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी के आगमन संबंधी जानकारी अंकित है जिसमें छिन्दवाड़ा के चिटनवीसगंज के मैदान में सार्वजनकि और महिला सभा को उनके द्वारा संबोधित किया गया था। इसके अतरिक्त प्रदेश के अन्य स्थलों पर भी गांधीजी द्वारा ली गयी सभाओं की जानकारी अंकित की गयी है।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.सी. दुसाद, प्रो. आर.डी. वाडिवा, प्रो. आर.के. चन्देल, डॉ. रश्मि नागवंशी, डॉ. एस.के. शेण्डे, डॉ. रीना मेश्राम, डॉ. नकलसिंह नौरे, डॉ. प्रवीण बोबड़े, डॉ. गुन्जा माहोरे, डॉ. कविता मुकाती, प्रो. जाग्रति उईके, प्रो. राहुल भारती, प्रो. मो. आबिद, नीरज पाल, डॉ. शिलावंती मस्करे, डॉ. सुप्रिया साहू, मक्खन खमरिया, कीर्ति साहू, एस. वरबड़े, नीलू कहार, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, विजय मालवीय, राजेन्द्र प्रसाद ग्यास, सीएस कहार, संजय बामने, नूनत भारती, बाबूलाल कहार, रविशंकर, गुरूदत्त, नितिन, राधेश्याम, रामचरण, कैलाश, विनोद, मानता सल्लाम सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्रध्छात्राएं उपस्थित थे।