ओपनकास्ट में होने वाले धमाकों से दहल रहा है अम्बाड़ा ग्राम
अम्बाड़ा/गुढ़ी: मुआरी फेस 4 ओपनकास्ट में होने वाले धमाकों से दहल रहा है अम्बाड़ा ग्राम जिससे यहाँ रहने वाले निवासियों में दहशत का माहौल है। हमेशा यही दर बना रहता है जाने किस धमाके से घर गिर पड़े और जान पर बन आये। ग्रामीण जानो ने बताया कि ग्राम पंचायत अम्बाड़ा के लगभग 5 वार्डों के मकानों में इन धमाकों का असर पड़ रहे है, डर की वजह से लोग हमेशा घबराये रहते हैं।
ओपन कास्ट खदान में होने वाले धमाकों की वजह से मकानों में दरार पड़ रही है, मकानों की नींव और दीवारें कमज़ोर पड़ती जा रही है। कहा नहीं जा सकता कि कब यहाँ रहने वाले कई गरीबों के आशियाने खदान में होने वाली ब्लास्टिंग के धमाकों से जमींदोज हो जाएंगे।
अम्बाड़ा सरपंच राधेश्याम आम्रवंशी ने मुख्य महाप्रबंधक कन्हान एरिया सहित थाना प्रभारी को पत्र लिखा है ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके, बताया जा रहा है कि ये धमाके लगातार तेज़ होते जा रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताने के लिए जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर गुहार लगाएंगे। वैसे भी WCL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगातार लगते रहे हैं।