Top Story

जुन्नारदेव जनपद पंचायत ने किया दिव्यांगजन शिविर का आयोजन

जुन्नारदेव: बुधवार को जनपद पंचायत जुन्नारदेव परिसर में संपन्न हुए शिविर में विधायक सुनील उईके ने बताया कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ और आसान करने राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार योजनाओं का संचालन तथा निर्माण किया जा रहा है, जिससे दिव्यांग जन अपनी जिंदगी का जीवन यापन और भी सुगमता पूर्वक कर सकें।

इसके साथ ही दिव्यांगजन के लिए मध्यप्रदेश में रियायती दर अर्थात 50 फीसदी की दर पर यात्रा तथा 80 फीसदी से अधिक दिव्यांग व्यक्ति को ई-रिक्शा प्रदान करने की बात विधायक श्री उइके नहीं कहीं। कार्यक्रम में करीब एक लाख पच्छतर हजार रू. की अनुदान राशि के चेक के माध्यम से वितरित किये गये। शिविर में लगभग 1566 दिव्यांगों का पंजीयन किया गये, जिसमें कृत्रिम अंग परीक्षण के 240 मामले प्राप्त हुए हैं, जबकि इसी शिविर में 20 ट्राइसिकल, 102 बैसाखी, 53 श्रवण यंत्र तथा पचासी स्टिक दिव्यांगजन को समर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुशीला इवनाती के द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सोहन सिंह सरेयाम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू, नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जायसवाल, एसडीएम रोशन राय, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन जनपद पंचायत के सीईओ सुरेंद्र साहू तथा ललित वैद्य के द्वारा किया गया मंच संचालन एडीओ अनूप सिंह चैहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य अंगूरी नागवंशी, सतीश नारायण शुक्ला, अमरदीप राय, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बत्रा, अरुण साहू, शरद माहोरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी मौजूद थे।