पतंजली योगपीठ ग्राम बम्हनी में निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर
पतंजली योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम बम्हनी (जागीर) तहसील -तामिया छिन्दवाड़ा, में पाँच दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर आयोजन हुआ जो दिनांक-06-01-2020 से 10-01-2020 तक योग-यज्ञ , आयुर्वेद, जड़ी -बूटी, षटकर्म की क्रीयाये, पंचकर्म, एक्युफ्रेसर चिकित्सा, और घरेलू उपचार, क्रीया-योग( सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक जौगिक व्यायाय, दण्ड-बैठक, एवं सूर्यनमस्कार) योग प्रायायम, आसनो का सरल विधियो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
योग प्रशिक्षक योगाचार्य देवीप्रसाद, पतंजली योगपीठ हरिद्वार।जिसमें नाड़ी परिक्षण कर बीमारी पूछी नही जा रही है आपकी जाँच कर बीमारी को बता कर उपचार किया जा रहा है। आपका वजन ऊचाई एवं उम्र के अनुसार आपके शरिर क्या कमिया है कुपोषण है, या कोई छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी है उसका निदान हेतु निःशुल्क दवाई या उपचार बताया जा रहा है। और सिर दर्द, कमर दर्द, घुटने का एक्युफ्रेसर. चिकित्सा से तुरन्त तीन मिनिट में ठीक किया जा रहा है ।