Top Story

दमुआ नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को जेल

दमुआ/chhindwara: दिनांक 1-1-2020 को नाबालिक बालिका को आरोपी अमित यादव पिता जगदीश यादव निवासी दमुआ जो कि बालिका को प्रतिदिन अपनी वैन से स्कूल लेकर जाता था। उसने बालिका को अपनी गैराज मे बहला फुसला कर ले गया और वैन मे बालिका के साथ छेड़छाड़ किया और किसी को बताने और जान से मारने की धमकी दिया रिपोर्ट पर उसे धारा 354, 342, 506, ताहि 3 2w2, 3 2va, 7/8 पास्को act पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी अमित पिता जगदीश यादव 33 साल निवासी दमुआ से घटना मे प्रयुक्त मैजिक वैन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। सभी अभिभावकों से दमुआ पुलिस की अपील हैं की आप अपने बच्चों को जिस भी स्कूल बस या वैन से स्कूल भेजते हैं उनके बारे मे पूरी जानकारी रखे। स्कूल प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों की पूरी जानकारी रखे और उनका पुलिस verification भी करवाये ताकि बच्चे सुरक्षित रहे।