दिव्यांगजनो को आधी दरों में बस यात्रा, मिलेंगे ई-रिक्शा
मध्य प्रदेश सरकार से अनुबंधित तथा अन्य बसों में अब दिव्यांगजन किसी भी स्थान से अपने गंतव्य तक की यात्रा आधी दरों में करेंगे। इस हेतु इस दिव्यांगजन शिविर में विशेष रूप से 269 दिव्यांगों को यह बस पास वितरित किए गए। गौरतलब है कि यह बस पास मात्र 24 घंटे के भीतर ही आरटीओ, छिंदवाड़ा तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव के द्वारा तैयार कराए गए थे। क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके की पहल पर यह बस पास विशेष रूप से बनाकर इन दिव्यांगजन को समर्पित किए गए थे।
80 फ़ीसदी से अधिक की दिव्यांगता को मिलेंगे ई-रिक्शा
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अब 80 फ़ीसदी से अधिक की दिव्यांगता के प्रमाण पत्रधारी दिव्यांगजन को ई-रिक्शा प्रदान किया जाएगा। जिससे उनका आवागमन अधिक सुगमता से संभव हो सकेगा। स्वचालित इन ई-रिक्शा से यह दिव्यांगजन को रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ा सकते हैं। विधायक सुनील उइके ने अपने उद्बोधन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार की इस संकल्पना को जाहिर करते हुए कहा कि अब दिव्यांगजन की सारी पीड़ा मध्य प्रदेश सरकार का अपना दर्द होगा, जिसका उपचार करना हमारी प्राथमिकता में है। यही कारण है कि अब तक यांत्रिकीय रिक्शा के स्थान पर स्वचालित ई-रिक्शा के स्थान पर अब मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्वचालित ई-रिक्शा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
