अंबाड़ा उपक्षेत्र में संयुक्त मोर्चा की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल असर
गुढ़ी/अंबाड़ा: आज 8 जनवरी बुधवार को संयुक्त मोर्चे के द्वारा एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था। इस एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर कान्हान व पेंंचक्षेत्र की कोयला खदानों में भी दिखा और इस हड़ताल की वजह से अधिकतर कर्मचारी खदान काम पर नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से खदान में कोयला उत्पादन पर भी इसका असर पड़ा।
WCL के अम्बाडा उपक्षेत्र के कार्यालय साथ-साथ अंबाड़ा कॉलरी व मोहन कॉलरी की मुआरी खदान मे प्रथम व द्वितीय पाली में लगभग 250 कर्मचारियों में से 113 वेकोली कर्मचारी ही दोनों पाली में काम पर पहुंचे।
बारह सूत्रीय मुद्दों को लेकर 8 जनवरी को देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल की गई इस हड़ताल में संयुक्त मोर्चे में शामिल इंटक, एचएमएस,आयटक, सीटू सहित देश के अन्य फेडरेशन एवं ट्रेड युनियनो के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई। इस हड़ताल में संयुक्त मोर्चे में शामिल श्रमिक संगठन के पदाधिकारी,सदस्य व कर्मचारीगण शामिल हुए ।