Top Story

हर्षोल्लास से मनाया ग्राम महोत्सव: किसान उत्सव

जुन्नारदेव:- विगत दिनों संपन्न हुए धीरूभाई अंबानी के 87 वीं जन्मदिन के अवसर पर रिलायंस फाउंडेसन जामई क्लस्टर एवं सतपुड़ा सेल्फ रिलायंस फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मार्गदर्शन, जामई एवं तामिया के 20 ग्राम विकास समितियों के आयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कार्यरत 110 ग्रामीण क्षेत्रों से 1250 ग्रामीण जन शामिल हुए।

इसी क्रम में लायंस क्लब परासिया के द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच एवं इलाज शिविर के माध्यम से 150 मरीजों का इलाज किया गया। अतिथियों के रूप में दोनों ब्लाकों के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यक्रम में शामिल हुए। आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर मॉडल भी बनाया गया एवं कुछ लीडर्स एवं ग्रामों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेसन, सतपुड़ा कंपनी एवं समस्त ग्राम विकास समितियों का योगदान सराहनीय रहा।