Top Story

जुन्नारदेव विशाला में सड़क किनारे गड्ढे से पानी भर रहे लोग

जुन्नारदेव: विकासखण्ड क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की समीपस्थ ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में पिछले कई वर्षाें से ग्रामीणों की पानी की समस्या का निदान नहीं हो पाया हैं। ग्रामीण जन सिर्फ हैंडपम्प के माध्यम से ही पानी भरकर अपना जीवन जी रहे हैं। ऐसी पंचायत जहाॅं पिछले पांच सालों में ग्रामीण जन तो दूर वार्ड पंचों की भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।

कई बार आवेदन दिया फिर भी आज तक नहीं लग पाया नल कनेक्शन

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के वार्ड नम्बर 12 पंच सामवती कुमरे एवं वार्ड क्रमांक 3 पंच संदीप कुमरे, हेमलता कुमरे, लीला कुमरे, भागवती कुमरे, अनीता कुमरे, प्रेम कुमरे सहित ग्रामीण जनों ने बताया कि उन्होने पानी की समस्या से अवगत कराते हुए कई बार सरपंच व सचिव को सरकारी नल लगाने के लिए कहा लेकिन उनके द्वारा एक ही जबाव तुम्हारे वार्ड में हैण्ड पम्प लगा हैं नल की क्या आवश्यकता। जिसको पानी की दिक्कत वह प्रायवेट नल कनेक्शन करा लो …..। नहीं तो लिखित आवेदन बनाकर दो।

जिस पर कई बार वार्डवासियों ने सरकारी नल कनेक्शन के लिए लिखित आवेदन भी दिये लेकिन इसके बाद भी आज तक नल कनेक्शन नहीं हो पायें जिससें नाराज होकर वार्डवासियों ने पानी भरने के लिए सड़क के किनारे से ही गड्ढा खोदकर पानी भर रहे है।

दुर्घटना के न्यौता दे रहा गड्ढा – पानी की समस्या को दूर करने के लिए वार्डवासियों द्वारा सड़क के किनारे खोदा गया दुर्घटना को न्यौता दे रहा हैं, जिसका मुख्य कारण सड़क पर स्ट्रीट लाईट का न होना रात के समय में अंधेरे में वाहन चालक एवं राहगीरों के अंधेरे में गड्ढा नहीं दिखने से भविष्य में कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।

सरकारी नल की मांग – वार्डवासियों ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार हमारे वार्ड में सरकारी नल कनेक्शन के लिए मौखिक रूप से एवं वार्डवासियों से हस्ताक्षर कर लिखित आवेदन ग्राम पंचायत में दिया गया, लेकिन इसके बाद आज तक सरकारी नल कनेक्शन नहीं लग पाया है।