CAA जनजागरण अभियान की बैठक हनोतिया में सम्पन्न
जुन्नारदेव: भाजपा द्वारा ग्रामीण मण्डल की हनोतिया के हनुमान मंदिर में बैठक व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकसभा प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती, जिला प्रतिनिधि गोवर्धन यदुवंशी, मण्डल अध्यक्ष राजू नंदवंशी ने पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र व हनुमान मंदिर पर तिलक वंदन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
नत्थनशाह कवरेती जी ने अपने उदभोदन मे बताया कि CAA लागू होने से देश में पूर्व से रह रहे किसी भी धर्म एवं संप्रदाय को मानने वाले नागरिकों की नागरिकता खतरे में नहीं आयेगी।पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक जो पूर्व में भारत आकर निवासरत है उन्हें इस कानून के अंतर्गत नागरिकता प्रदान की जाएगी। मोदी सरकार के जो भी निर्णय व कार्य हैं वो मानवतावादी और देशहित में होते हैं। CAA का अकारण ही विरोध करने वाले वोट बैंक की राजनीति छोड़ दें।
मण्डल अध्यक्ष राजू नंदवंशी और जिला प्रतिनिधि गोवर्धन यदुवंशी जी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA को लेकर घर-घर जन सम्पर्क, हस्ताक्षर अभियान,प्रबुद्ध जनों की गोष्ठियां,व विशाल समर्थन रैली हेतु योजना बनाई गई व भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा CAA के समर्थन में जारी किये गए टोल फ्री नं पर मिस्ड कॉल देकर CAA का समर्थन व हनोतिया बाजार में पर्चे बाटकर जनसंपर्क उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।
मंडल महामंत्री गोपाल सूर्यवंशी युवा मोर्चा महामंत्री रूपेश साहू व भाजपा के वरिष्ठ छोटू उइके, राजू चौकसे, नरसिंग यदुवंशी, विजय यदुवंशी,अरविंद यदुवंशी, सोनाल चौकसे, सोहित यदुवंशी, दुलीचंद धुर्वे, सुखराम यदुवंशी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण कार्यकर्ता बन्धु अधिक संख्या में उपस्थित रहे।